हरिद्वार, 25 नवंबर (हि.स.)। लक्सर कोतवाली चौकी सुल्तानपुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान फतेहपुर जुनार तिराहे के पास आज एक युवक को 192 प्रतिबंधित कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह ने बताया कि वे कांस्टेबल मदन और कांस्टेबल सतपाल राणा के साथ क्षेत्र में गश्त एवं संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया और अपनी जेब से पन्नी में भरे कैप्सूल को फेंकने की कोशिश करने लगा। शक होने पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम शाहरूख पुत्र शराफत, निवासी मोहल्ला ढाब, सुल्तानपुर बताया। आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह लक्सर में एक अज्ञात व्यक्ति से ये प्रतिबंधित कैप्सूल खरीदकर उन्हें महंगे दामों में बेचता था।
उपनिरीक्षक नरेन्द्र सिंह ने कहा कि युवक के कब्जे से बरामद 192 प्रतिबंधित कैप्सूल सील कर लिए गए हैं और आरोपी को वैधानिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला



