ट्रक और मालवाहक वाहन के बीच आमने-सामने की टक्कर, कोई हताहत नहीं
- Admin Admin
- Aug 16, 2025
कूचबिहार,16 अगस्त (हि.स)। निर्माणाधीन फालाकाटा-सलसलाबाड़ी राजमार्ग पर मेजबिल में एक ट्रक और मालवाहक वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटन से मेजबिल इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शनिवार दोपहर एक ट्रक फालाकाटा से पलाशबाड़ी की ओर जा रहा था। जबकि एक छोटा मालवाहक वाहन पलाशबाड़ी से फालाकाटा की ओर आ रहा था। तभी मेजबिल इलाके में ओवरटेक के दौरान आमने-सामने की टक्कर हो गई। दोनों वाहनों की टक्कर से तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। हालांकि, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि छोटे मालवाहक वाहन के आगे एक और वाहन था। उसे ओवरटेक करते समय मालवाहक वाहन का चालक नियंत्रण खो बैठा और विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया। मालवाहक ट्रक का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। घटना में दोनों वाहनों के चालक बाल-बाल बच गए। घटना एके बाद मालवाहक वाहन का चालक मौके से फरार हो गया। इस बीच, सूचना मिलने पर सोनापुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



