स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अब तक रांची में छह कोरोना के पॉजिटिव केस मिले
- Admin Admin
- Jun 03, 2025

रांची,03 जून (हि.स.)। राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। रांची में अब तक कुल छह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने रैंडम टेस्टिंग और निगरानी शुरू कर दी है।सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्तों (डीसी) और सिविल सर्जन (सीएस) को निर्देश जारी किये हैं।
झारखंड में कोरोना के किस वेरिएंट से लोग संक्रमित हुए हैं, इसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। रिम्स का जेनेटिक एंड जीनोमिक्स विभाग जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए तैयार है, लेकिन अभी तक कोई सैंपल नहीं पहुंचा है। सिविल सर्जन प्रभात कुमार ने बताया कि कोरोना के आठ सैंपल के जांच किये गये थे। इसमें एक कोरोना का मरीज मिला है। जबकि जिले में छह कोरोना के सक्रिय मरीज हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे