2 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना- मौसम विभाग
- Admin Admin
- Aug 31, 2025
जम्मू, 31 अगस्त हि.स.। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने मंगलवार, 2 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने अपनी नवीनतम मौसम रिपोर्ट में कहा है कि कठुआ, डोडा, उधमपुर और रियासी में बहुत भारी से बेहद भारी बारिश होने की संभावना है जबकि जम्मू, सांबा, रामबन, राजौरी और किश्तवाड़ में भी भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने आगे कहा कि दक्षिण कश्मीर और पुंछ के कुछ हिस्सों में भी दिन के दौरान मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। अधिकारियों ने संवेदनशील इलाकों के लोगों से सतर्क रहने का आग्रह किया है।
-
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



