Helpers of Terrorists Arrested Raids at 17 places कठुआ में 17 जगह छापे आतंकियों के 10 मददगार गिरफ्तार इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद जांच जारी
- editor i editor
- Nov 29, 2024
Helpers of Terrorists Arrested Raids at 17 places सुरक्षाबलों ने जिले में 17 स्थानों पर कार्रवाई करते हुए सक्रिय आतंकियों के मददगार दस ओवर ग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है। हालांकि उनकी पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। पुलिस का दावा है कि आतंकी मददगारों से इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए गए हैं। जिनकी जांच जारी है। उसके बाद ही बाकी बातों का पता चलेगा। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की 121वीं वाहिनी और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से पहाड़ी क्षेत्र बनी, बिलावर और मल्हार में 17 जगह दबिश दी। इन स्थानों पर आतंकी समूहों को रसद और वित्तीय सहायता प्रदान करने वाले नेटवर्क का पता लगा। जानकारी मिली कि मददगार आतंकियों की मदद हर तरह की मदद प्रदान करते थे। इस दौरान दस ओवरग्राउंड वर्करों और आतंकवादी मददगारों की गिरफ्तारी की गई। इस साल मल्हार, बनी और बिलवार थाना क्षेत्र में हुई आतंकी वारदातों से संबंधित दर्ज मामलों में यह कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। जिले के काहना चक, हरिया चक, स्प्रैन पाईं और चक वजीर लबजू के सीमावर्ती इलाकों में भी छापेमारी की गई