बाबूलाल राजनीति नहीं कर रहे, लिख रहे कोई सस्पेंस थ्रिलर की कहानी : विनोद

रांची, 26 नवंबर (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी की आलोचना की है। झामुमो के महासचिव विनोद पांडेय ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्‍त‍ि जारी करते हुए कहा कि हेमंत सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल में अवैध खनन पर शिकंजा कसा है। खनन पट्टों में पारदर्शिता लाने, पुलिस-प्रशासन की जवाबदेही तय करने, कोयला परिवहन पर डिजिटल ट्रैकिंग करने सहित कई कदम उठाए हैं। उन्‍होंने कहा कि जो सरकार व्‍यवस्‍था को मजबूत कर रही है, भाजपा उसी पर हमला कर रही है।

उन्‍होंने कहा कि राज्‍य में मजबूत व्‍यवस्‍था से सबसे ज्यादा नुकसान भाजपा की माफिया पर आधारित राजनीति को होता है। लेकिन बाबूलाल मरांडी जिस तरह से रोजाना कहानियां गढ़ रहे हैं, उससे साफ है कि वे राजनीति नहीं, कोई सस्पेंस थ्रिलर की कहानी लिखने का प्रयास कर रहे हैं। जनता इन मनगढ़ंत कहानियों को स्वीकार नहीं करेगी।

पांडेय ने कहा कि अवैध कोयला व्यापार को लेकर मरांडी की ओर से लगाए गए आरोप बेबुनियाद, राजनीतिक रूप से प्रेरित और घबराहट में किया गया झूठा प्रहसन हैं। मरांडी चाहे जितनी बार झूठ बोलें, लेकिन वह सच नहीं बन सकता।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

   

सम्बंधित खबर