बारिश के चलते लखनऊ में कक्षा 08 तक के स्कूलों में अवकाश घोषित
- Admin Admin
- Aug 08, 2025
लखनऊ, 08 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार सुबह से लगातार बारिश हो रही है।
खराब मौसम एवं अतिवृष्टि से जलभराव एवं मौसम विभाग द्वारा भारी वर्षा के पूर्वानुमान को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी विशाख ने कक्षा 08 तक के सभी स्कूलों में शिक्षण कार्य स्थगित करने का आदेश दिया है।
जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन



