आईआईटी खड़गपुर में स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत, दो अक्टूबर तक चलेंगी विविध गतिविधियां
- Admin Admin
- Sep 17, 2025


खड़गपुर, 17 सितम्बर (हि.स.)।
आईआईटी खड़गपुर में बुधवार से स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 की शुरुआत की गई। यह विशेष अभियान 17 सितम्बर से लेकर दो अक्टूबर यानी स्वच्छ भारत दिवस तक चलेगा। इसका उद्देश्य स्वच्छता, स्वास्थ्य और सततता की संस्कृति को बढ़ावा देना है, ताकि केवल संस्थान परिसर ही नहीं बल्कि पूरे समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।
अभियान के अंतर्गत कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें स्वच्छता शपथ, सफाई अभियान, निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं, रैलियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम और वृक्षारोपण शामिल हैं। इन गतिविधियों में छात्रों से लेकर संकाय सदस्य और कर्मचारी तक सभी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं।
बुधवार को आयोजित स्वच्छता शपथ 2025 के दौरान आईआईटी खड़गपुर समुदाय ने संकल्प लिया कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखेंगे, अपशिष्ट कम करने और संसाधनों के संरक्षण पर ध्यान देंगे और जीवन के हर क्षेत्र में सततता को बढ़ावा देंगे।
संस्थान का कहना है कि इन प्रयासों के जरिए आईआईटी खड़गपुर परिवार एकजुट होकर स्वच्छ, हरित और स्वस्थ भारत की दिशा में आगे बढ़ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



