INFLUENCER ORRY BOOKED CONSUMING ALCOHAL AT VAISHNO DEVI BASE CAMP जम्मू के सबसे बड़े तीर्थस्थल वैष्णो देवी आधार शिविर में शराब पीने के आरोप में इन्फ्लुएंसर ओरी और 7 अन्य पर मामला दर्ज
- editor i editor
- Mar 17, 2025

INFLUENCER ORRY BOOKED CONSUMING ALCOHAL AT VAISHNO DEVI BASE CAMP जम्मू कश्मीर पुलिस ने आज सोमवार को बताया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरहान अवतरमणि, जिन्हें ओर्री के नाम से जाना जाता है, उन आठ लोगों में शामिल हैं, जिन पर रियासी जिले में माता वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के आधार शिविर कटरा के एक होटल में कथित तौर पर शराब पीने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा कि आठ लोगों के खिलाफ “देश के कानून का उल्लंघन” करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है और “लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने” के आरोप में उन्हें पकड़ने के लिए एक टीम गठित की गई है