आईआईटी खड़गपुर में ‘फील हैपियर, परफॉर्म बेटर’ कार्यशाला आयोजित

आईआईटी खड़गपुर में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास कार्यक्रम

खड़गपुर, 09 नवम्बर (हि. स.)।आईआईटी खड़गपुर में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और मानसिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से “फील हैपियर, परफॉर्म बेटर” नामक विशेष पायलट कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला रविवार रेक्खी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर द साइंस ऑफ हैप्पीनेस में आयोजित हुई।

इस सत्र का नेतृत्व डॉ. सत्य श्रीराम, अतिथि प्राध्यापक, आईआईटी मद्रास एवं वैश्विक अनुभव से संपन्न वरिष्ठ प्रबंधन विशेषज्ञ ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में ठहराव लेकर आत्मचिंतन करने, और यह समझने के लिए प्रेरित किया कि सच्ची खुशी, एकाग्रता और प्रदर्शन को क्या संचालित करता है।

कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने विभिन्न चिंतन-आधारित गतिविधियों में भाग लिया, जिनका उद्देश्य आत्म-जागरूकता और भावनात्मक संतुलन को बढ़ावा देना था। यह पहल आईआईटी खड़गपुर की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है जिसके तहत संस्थान बौद्धिक उत्कृष्टता के साथ-साथ भावनात्मक दृढ़ता और समग्र विकास को भी समान महत्व देता है।

इस सफल पायलट कार्यक्रम के साथ आईआईटी खड़गपुर एक ऐसे परिसर-संस्कृति की दिशा में अग्रसर है, जहां हर छात्र अधिक प्रसन्न, संतुलित और प्रेरित रह सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर