आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का : परिवहन मंत्री ने किया शोरूम का शुभारंभ
- Admin Admin
- Jun 04, 2025

बाराबंकी 4 जून (हि.स.)। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बुधवार को बरेठी स्थित एक इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का है। ये वाहन न केवल पर्यावरण के लिए अनुकूल हैं, बल्कि इनके संचालन में खर्च भी बहुत कम आता है। उन्होंने जनता से अपील की कि प्रदूषण मुक्त भारत के निर्माण में सहयोग करें और अधिक से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाएं।
इस मौके पर पीसीएस संघ के पूर्व अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह, जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य और डीसीबी चेयरमैन गुरुशरण सिंह लोधी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी