अवैध खनन एवं परिवहन पर पूरी तरह से लगे रोक : डीसी

रामगढ़, 20 नवंबर (हि.स.)। डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज की अध्यक्षता और एसपी अजय कुमार की उपस्थिति में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। इस दौरान डीएमओ निशांत अभिषेक ने अवैध खनन के विरुद्ध किए जा रहे कार्यों की डीसी और एसपी को पीपीटी के माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। डीसी ने विगत कुछ समय में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए किए गए कार्यों की जानकारी ली। साथ ही प्रभावी तरीके से अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीसी और एसपी ने खनन टास्क फोर्स की पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देश को लेकर किए गए कार्यों की जानकारी ली।

कोयले के अवैध मुहानों को किया जाए बंद

अवैध मुहानों को बंद करने के तहत किए गए कार्यों की जानकारी लेने के क्रम में डीसी ने कहा कि कहीं से भी अवैध मुहानों से खनन होने संबंधित सूचना प्राप्त होने पर त्वरित रूप से कार्रवाई होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि अवैध मुहानों को अच्छी तरह बंद करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने और अवैध मुहानों की अच्छी तरह से डोजरिंग करने को लेकर संबंधित परियोजनाओं के महाप्रबंधकों तथा एरिया सिक्योरिटी ऑफिसर्स को कार्यों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।

बैठक में डीसी और एसपी ने सभी अंचलाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को अवैध बालू परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने का निर्देश दिया। साथ ही चौक चौराहों पर लगातार जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

बैठक के दौरान एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रशासनिक पुलिस अधिकारी, विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक, अंचल अधिकारियों, थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर