दिनदहाड़े बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के घर से चाकू की नोक पर लूटे जेवरात

दिनदहाड़े बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के घर से चाकू की नोक पर लूटे जेबरातदिनदहाड़े बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के घर से चाकू की नोक पर लूटे जेबरात

--10 लाख के बताए जा रहे जेवरात, कस्बे में अपराधों की आई बाढ़

हमीरपुर, 07 जून (हि.स.)। राठ कस्बे के मियापुरा कोटबाजार इलाके में शनिवार की दोपहर दिनदहाडे़ दो अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने सर्राफा व्यापारी के घर में घुसकर सर्राफा व्यवसाई की पत्नी को चाकू की नोंक पर डराते हुए अलमारी के लॉकर में रखी करीब 100 ग्राम सोने की ज्वेलरी लूट कर फरार हो गए। बदमाशों के घर में घुसने और भागने की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

घटना की जानकारी लगते ही सर्राफा व्यवसाईयों में हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस और पुलिस उपाधीक्षक राजीव प्रताप सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से व्यापारियों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। यह घटना अब पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। पीड़ित सर्राफा व्यापारी ने कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

कस्बे के सर्राफा व्यापारी प्रमोद सर्राफ पुत्र नारायण दास मियांपुरा मोहल्ले में अपने परिवार के साथ रहते हैं। रानी गेट से बाजार जाने वाले मार्ग पर उनकी सर्राफा की दुकान है। प्रमोद ने बताया कि शनिवार की दोपहर करीब दो बजे वह दुकान पर बैठे थे। घर में उनकी पत्नी माया और बेटा था। माया ने बताया कि वह किचन में कुछ काम कर रही थी। उसका बेटा कमरे में सो रहा था। बताया कि अचानक मुंह में मास्क बांधे दो बदमाश युवक आ धमके। बताया कि एक बदमाश ने चाकू पर बंधक बनाते हुए रोक लिया और दूसरे बदमाश युवक ने कमरे में रखी अलमारी खोल उसमें रखी करीब 100 ग्राम सोने की ज्वैलरी लूट ली। उसके चिल्लाने पर उसका बेटा जाग गया। इसी दौरान एक बदमाश छत के रास्ते करीब 15 फीट ऊंची छत से कूद कर भाग गया। जबकि दूसरा बदमाश जिस रास्ते से आया उसी रास्ते से भाग गया।

सर्राफा व्यवसाई ने जेवरातों की कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई। घटना की वारदात सीसीटीवी कमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी में बदमाशों को मकान के अंदर घुसते और बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है। सूचना पर पहुंचे सीओ राजीव प्रताप सिंह, कोतवाल रामासरे सरोज ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। सीओ ने बताया शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर