भारत ने आतंकवाद को लेकर कोई लीपापोती नहीं की- गौरव
- Neha Gupta
- Nov 18, 2025

जम्मू, 18 नवंबर । जम्मू-कश्मीर भाजपा के अंतर्राष्ट्रीय संबंध विभाग के प्रवक्ता और संयोजक गौरव गुप्ता ने कहा कि मॉस्को में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासनाध्यक्षों की परिषद की बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के कड़े और स्पष्ट बयान ने एक बार फिर आतंकवाद के खिलाफ भारत के अडिग रुख को पुष्ट किया है।
गुप्ता ने कहा कि डॉ. जयशंकर का यह स्पष्ट संदेश कि आतंकवाद को कोई औचित्य नहीं दिया जा सकता, उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता और उसे पूरी तरह से लीपापोती नहीं की जा सकत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में नए भारत की स्पष्टता और आत्मविश्वास को दर्शाता है।
उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद का मुकाबला करने के लिए गठित शंघाई सहयोग संगठन को अब और अधिक एकजुटता के साथ कार्य करना चाहिए क्योंकि ये खतरे अधिक खतरनाक, अधिक संगठित और अधिक वैश्विक हो गए हैं।
हाल ही में दिल्ली में हुए बम विस्फोटों, जिनमें निर्दोष लोगों की जान गई थी, का ज़िक्र करते हुए गुप्ता ने कहा कि डॉ. जयशंकर का यह कहना कि भारत को अपने लोगों की रक्षा करने का अधिकार है और वह आवश्यकता पड़ने पर इस अधिकार का प्रयोग करेगा, अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एक स्पष्ट संदेश देता है कि भारत राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं करेगा।
गुप्ता ने डॉ. जयशंकर के इस आह्वान का भी समर्थन किया कि एससीओ उभरती वैश्विक चुनौतियों और सुरक्षा परिवेश के अनुरूप अपनी कार्यप्रणाली को अनुकूलित, सुधारित और सुदृढ़ करे। उन्होंने कहा कि भारत इन सुधारों में सकारात्मक योगदान देने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई संगठन की सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहे।
---------------



