प्रशांत द्वीपीय देशों को भारत ने भेजी मेडिकल यूनिट

नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)। भारत ने प्रशांत द्वीपीय देशों के साथ एकजुटता दिखाते हुए इस परिवार के चार सदस्य देशों के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत करने के लिए ‘पोर्टेबल आरओ इकाइयों के साथ हेमो-डायलिसिस मशीनें’ भेजी हैं।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि मार्शल आइसलैंड को तीन यूनिट और समोआ, सोलोमन और नाउरू को एक-एक यूनिट भारत की ओर से भेजी गई हैं। इस सहयोग से इन देशों की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली मजबूत होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर