नेपाल : भारतीय सेना प्रमुख ने किये प्रसिद्ध मुक्तिनाथ मंदिर के दर्शन
- Admin Admin
- Nov 23, 2024
काठमांडू, 23 नवंबर (हि.स.)। भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शनिवार को नेपाल की अपनी आधिकारिक यात्रा के दौरान पवित्र मुक्तिनाथ मंदिर का दौरा किया। इस अवसर पर, जनरल द्विवेदी ने मुक्तिनाथ मंदिर में प्रार्थना की, जो हिंदुओं और बौद्धों दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है।
अपनी आध्यात्मिक यात्रा के बाद, जनरल द्विवेदी पोखरा में नेपाली सेना के पश्चिमी डिवीजन मुख्यालय गए। वहां डिवीजन कमांडर मेजर जनरल संतोष बल्लव पौडल ने उनका स्वागत किया।
भारतीय सेना प्रमुख बुधवार को पांच दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर काठमांडू पहुंचे। जनरल द्विवेदी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में भारतीय सेना के सेना पत्नी कल्याण संघ की अध्यक्ष सुनीता द्विवेदी भी शामिल हैं।
राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने गुरुवार को नेपाल और भारत की परंपरा के अनुसार जनरल द्विवेदी को नेपाली सेना के जनरल के मानद रैंक से सम्मानित किया था।
भारतीय सेना प्रमुख ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से भी मुलाकात की। जनरल द्विवेदी 30 जून से भारतीय सेना प्रमुख के रूप में कार्यरत हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास