पुंछ के कुलाली गांव में भारतीय सेना द्वारा अमन बैठक का आयोजन
- Neha Gupta
- Jun 19, 2025

जम्मू, 19 जून । भारतीय सेना ने पुंछ जिले के कुलाली गांव में अमन बैठक का आयोजन कर स्थानीय निवासियों से संवाद स्थापित किया। यह पहल क्षेत्र में डोमिनेशन पेट्रोलिंग को विस्तार देने और जनता की चिंताओं को समझने के उद्देश्य से की गई। इस अनौपचारिक बैठक ने सेना और आम जनता के बीच आपसी विश्वास को मजबूत किया और क्षेत्र की सुरक्षा स्थिति पर खुलकर चर्चा की गई। स्थानीय लोगों को अपनी समस्याएं और आवश्यकताएं साझा करने का अवसर मिला, जिससे सेना को जमीनी स्तर पर जनता की आवश्यकताओं को समझने में मदद मिली।
बैठक के दौरान आतंकवाद के खिलाफ सेना और आवाम के साझा संघर्ष को भी रेखांकित किया गया। इसके साथ ही मौके पर स्थानीय निवासियों को चिकित्सा सहायता भी प्रदान की गई, जिससे इस कार्यक्रम का मानवीय पहलू और मजबूत हुआ। बैठक में कुल 27 स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। उन्होंने सेना की इस पहल की सराहना करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण विश्वास-निर्माण उपाय बताया और कहा कि इस प्रकार के संवाद से सेना और जनता के बीच सहयोग और समझ को नई दिशा मिलेगी।



