डिब्रूगढ़ में बनेगा मंत्री कार्यालय और कन्वेंशन सेंटर, मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास
- Admin Admin
- Jul 25, 2025
गुवाहाटी, 25 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने शुक्रवार को डिब्रूगढ़ के माईजान स्थित पल्टन बाजार में मुख्यमंत्री सचिवालय के पास मंत्री कार्यालय, एक कन्वेंशन सेंटर और मुख्य सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव के कार्यालय भवनों की आधारशिला रखी।
करीब 65 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस प्रशासनिक परिसर को राज्य सरकार ने ऊपरी असम में शासन को जनसामान्य के करीब लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना डिब्रूगढ़ को राज्य की दूसरी राजधानी के रूप में विकसित करने की सरकार की व्यापक दृष्टि का हिस्सा है।
उन्होंने बताया कि प्रस्तावित मंत्री कार्यालय में 20 कार्यालय कक्ष और 10 आवासीय इकाइयां होंगी। कन्वेंशन सेंटर की क्षमता 350 लोगों की होगी, जबकि उससे सटे कॉन्फ्रेंस हॉल में 120 लोग बैठ सकेंगे। मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव का कार्यालय भवन ग्राउंड-प्लस-वन संरचना में बनेगा, जिसमें अधिकारियों के केबिन, एक स्थापना कार्यालय कक्ष, मीटिंग रूम, कार पोर्च और अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह पहल ऊपरी असम के लोगों तक बेहतर प्रशासनिक सेवाएं पहुंचाने और जनकेन्द्रित विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई है।
इस मौके पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री बिमल बोरा, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री प्रशांत फूकन, परिवहन मंत्री जोगेन मोहन, कई विधायक, अतिरिक्त मुख्य सचिव अजय तिवारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



