ड्रग हॉटस्पॉट क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान चलाया 18 दोपहिया वाहन बरामद
- Neha Gupta
- Mar 18, 2025

ड्रग खतरे पर अंकुश लगाने के अपने प्रयासों में सांबा पुलिस ने बाडी ब्राह्मणा के बलोले खड्ड और किकरी मोड़ क्षेत्रों में ड्रग हॉटस्पॉट में कई छापे और तलाशी अभियान चला और अठारह दोपहिया वाहन बरामद किए।
जो जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न जिलों से चोरी किए जाने का संदेह है। एनडीपीएस मामलों में पिछड़े संबंधों की जांच के दौरान एसडीपीओ बाडी ब्राह्मणा की देखरेख में और एसएसपी सांबा की समग्र देखरेख में एसएचओ पुलिस स्टेशन बाडी ब्राह्मणा के नेतृत्व में पुलिस टीमों ने ड्रग से संबंधित गतिविधि के लिए जाने जाने वाले क्षेत्रों विशेष रूप से बाडी ब्राह्मणा में बलोले खड्ड और किकरी मोड़ में कई छापे और तलाशी अभियान चलाए हैं। इन छापों के दौरान कुल 18 बाइक और स्कूटी बरामद की गईंए जो जम्मू कश्मीर के विभिन्न जिलों से चोरी होने का संदेह है।
उक्त सभी बाइक स्कूटी को धारा 106 बीएनएसएस के तहत जब्त कर लिया गया है और वे पुलिस स्टेशन बाडी ब्राह्मणा के परिसर में पड़ी हैं।