एमडीयू में डिजाइनिंग एंड डेवलपिंग विषय पर अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित
- Admin Admin
- Nov 22, 2024
डिजिटल शिक्षा के लिए सशक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार करना एक चुनौती : प्रो. मान
रोहतक, 22 नवंबर (हि.स.)। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा स्पार्क प्रोजेक्ट के तत्वावधान में डिजाइनिंग एंड डेवलपिंग एन ऑनलाइन कोर्स विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डीन एकेडमिक एफेयर्स प्रो. अनूप सिंह मान ने बतौर मुख्यअतिथि शिरक्त की। उन्होंने कहा कि डिजिटल शिक्षा के इस युग में प्रभावी और सशक्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम तैयार करना एक चुनौती है। ऑनलाइन कोर्स डिजाइन करते हुए शिक्षण उद्देश्यों की पहचान, लक्ष्य विद्यार्थियों का चयन और उनके लिए उपयुक्त पाठ्य सामग्री तैयार करना तथा पाठ्यक्रम संरचना और मॉडयूल की योजना महत्वपूर्ण है। प्रो. मान ने डिजिटल शिक्षा की बढ़ी भूमिका तथा विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कोर्स- मूक्स, स्पेशलाइज्ड कोर्स, सर्टिफिकेट कोर्स की महत्ता को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा कि शिक्षकों को ऑनलाइन कोर्स बनाने की तकनीकी, रचनात्मक और शैक्षणिक रणनीतियों से अवगत कराना होगा, ताकि वे प्रभावी और सशक्त ऑनलाइन शैक्षिक सामग्री तैयार कर सकें। शिक्षा विभाग की अध्यक्षा डॉ. नीरू राठी ने ऑनलाइन शिक्षा के विकास की आवश्यकता और वर्तमान परिप्रेक्ष्य पर प्रकाश डाला। इस कार्यशाला के प्रथम दिन चार तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिनमें कर्टिन यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया की प्रो. रचेल शैफील्ड व प्रो. रेखा कौल तथा एमडीयू के प्रो. नसीब सिंह गिल ने इंट्रोडक्शन टू मूक्स, फ्रेमवर्क ऑफ मूक्स, डेवलपमेंट एंड स्ट्रक्चर आफ मूक्स तथा एलएमएस बारे व्यावहारिक जानकारी दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल