जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नशीली दवाओं के व्यापार से अर्जित आवासीय संपत्ति कुर्क की
- Admin Admin
- Oct 26, 2025
जम्मू, 26 अक्टूबर (हि.स.)। मादक पदार्थों से संबंधित गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जारी उपायों के तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उरपोरा नागबल निवासी बिलाल अहमद शेख के सर्वेक्षण संख्या 259 मिनट के अंतर्गत 1881347 मूल्य के एक दो मंजिला आवासीय भवन को कुर्क किया है जिसका चबूतरा क्षेत्रफल 944.58 वर्ग फुट है।
यह संपत्ति अवैध नशीली दवाओं और नशीले पदार्थों की बिक्री से प्राप्त धन से अर्जित की गई पाई गई है। आरोपी पहले भी कई एनडीपीएस मामलों में शामिल रहा है, जिनमें ज़ैनापोरा पुलिस स्टेशन की एफआईआर संख्या 126/2021, 80/2024 और 62/2025 शामिल हैं। कुर्की की प्रक्रिया एक विधिवत गठित पुलिस दल कार्यकारी मजिस्ट्रेट, लंबरदार और चौकीदार की उपस्थिति में सभी कानूनी प्रोटोकॉल का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करते हुए की गई।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



