शहरी सेवा शिविर में जेडीए ने एक दिन में किया 492 आवेदनों का निस्तारण
- Admin Admin
- Sep 23, 2025
जयपुर, 23 सितंबर (हि.स.)। जेडीए द्वारा सेवा पखवाड़ा शहरी सेवा शिविर का आयोजन 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक किया जा रहा है।मंगलवार को जेडीए के नागरिक सेवा केंद्र में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सा लिया। जेडीए के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मौके पर ही प्राप्त 492 आवेदनों का निस्तारण किया, जिससे कई लोग लाभान्वित हुए। ये शिविर खास तौर पर अनुमोदित योजनाओं और कॉलोनियों में नागरिकों की समस्याओं को हल करने के लिए लगाए जा रहे हैं।
जेडीसी ने बताया कि मंगलवार को शिविर में जोन 3 में 1 नाम हस्तांतरण , जोन 7 में 11 पट्टे, 2 नाम हस्तांतरण, 1 उपविभाजन और पुर्नगठन, 1 भू—उपयोग परिवर्तन,जोन 8 में 7 लीजहोल्ड से फ्र ीहोल्ड पट्टा, 62 नाम हस्तांतरण, 1 पंजीकृत पट्टे पुनर्वेध, 1 उपविभाजन और पुर्नगठन, जोन 11 में 254 पट्टे, 1 नाम हस्तांतरण, 1 उप-विभाजन एवं पुनर्गठन, जोन 13 में 68 पट्टे नाम हस्तांतरण एवं मांग पत्र, जोन 14 में 58 पट्टे, 16 नाम हस्तांतरण, 4 मांग पत्र, 2 उप-विभाजन एवं पुनर्गठन, 1 आवंटन पत्र जारी किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



