भाजपा ने नवगठित मोर्चा टीमों की बैठक की
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
जम्मू, 6 दिसंबर (हि.स.)।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित पार्टी मुख्यालय में अपनी नवगठित मोर्चा टीमों की एक व्यापक बैठक बुलाई। संगठनात्मक ढांचे को सक्रिय करने और आगामी कार्यक्रमों को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से हुई बैठक की अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सत शर्मा, महासचिव (संगठन) अशोक कौल और विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने की।
महासचिव बलदेव सिंह बिलवारिया, संजीता डोगरा, गोपाल महाजन और अनवर खान भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
पार्टी नेतृत्व ने स्वदेशी, आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए आत्मनिर्भर भारत की शपथ दिलाई। सभा को संबोधित करते हुए सत शर्मा ने कहा कि नई मोर्चा टीमों का गठन पार्टी की संगठनात्मक गहराई को मजबूत करने और उसकी पहुंच को व्यापक बनाने के संकल्प को दर्शाता है।
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि विविध सामाजिक समूहों से जुड़ने और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर प्रभावी ढंग से लागू करने को सुनिश्चित करने में प्रत्येक मोर्चा की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमारा उद्देश्य पार्टी और जनता के बीच समन्वय को और बढ़ाना है। उन्होंने कहा नवगठित टीमों को नए उत्साह के साथ काम करना चाहिए पार्टी अनुशासन बनाए रखना चाहिए और विकास और सुशासन का संदेश हर घर तक पहुंचाना चाहिए। सत शर्मा ने मोर्चा नेताओं को नवाचार अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



