जम्मू-कश्मीर, लद्दाख हाई कोर्ट ने इंटरैक्टिव रोलप्ले मीडिएशन ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए

जम्मू, 30 नवंबर (हि.स.)

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस अरुण पल्ली की देखरेख में जम्मू कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट की मीडिएशन और सुलह कमेटी ने जेके लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटी और जेके ज्यूडिशियल एकेडमी के साथ मिलकर आज एक दिन का इंटरैक्टिव रोलप्ले मीडिएशन ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जो जेके ज्यूडिशियल एकेडमी के जम्मू और श्रीनगर विंग में एक साथ आयोजित किया गया

यह इवेंट ज्यूडिशियल ऑफिसर्स के लिए चल रहे 40 घंटे के मीडिएशन ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा था

मीडिएशन और सुलह प्रोजेक्ट कमेटी के तहत आयोजित यह ट्रेनिंग प्रोग्राम, दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में अल्टरनेट डिस्प्यूट रेजोल्यूशन फ्रेमवर्क को मजबूत करने के लिए हाई कोर्ट की लगातार कोशिशों का एक अहम हिस्सा है। जम्मू में वर्कशॉप जेके ज्यूडिशियल एकेडमी के डायरेक्टर नसीर अहमद डार की देखरेख में हुई, जबकि श्रीनगर प्रोग्राम की देखरेख जेके लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटी की मेंबर सेक्रेटरी शाज़िया तबस्सुम ने की

जेके ज्यूडिशियल एकेडमी के जम्मू विंग में, प्रोग्राम की शुरुआत J&K ज्यूडिशियल एकेडमी के डायरेक्टर नसीर अहमद डार के वेलकम एड्रेस से हुई। उन्होंने जस्टिस डिलीवरी सिस्टम को मज़बूत करने के लिए मीडिएशन के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि अधिकारियों को मीडिएशन टेक्नीक कम्युनिकेशन स्ट्रेटेजी और न्यूट्रल फैसिलिटेशन स्किल्स को समझने में मदद करने के लिए प्रैक्टिकल सिमुलेशन-बेस्ड ट्रेनिंग बहुत ज़रूरी है

उन्होंने एक अनुभवी मीडिएशन ट्रेनर बलबीर कौर गांधी का स्वागत किया और भरोसा जताया कि उनकी एक्सपर्टीज़ दिन की ट्रेनिंग को असरदार बनाने में बहुत मदद करेगी। उन्होंने पार्टिसिपेंट्स को रोलप्ले एक्सरसाइज़ में एक्टिव रूप से शामिल होने और अपनी मीडिएशन काबिलियत को बेहतर बनाने के मौके का पूरा इस्तेमाल करने के लिए हिम्मत दी

जेके ज्यूडिशियल एकेडमी के श्रीनगर विंग में प्रोग्राम की शुरुआत जेके लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटी की मेंबर सेक्रेटरी शाज़िया तबस्सुम के वेलकमिंग रिमार्क्स के साथ हुई। उन्होंने पूरे केंद्र शासित प्रदेश में मीडिएशन सर्विस को मज़बूत करने के लिए की जा रही लगातार कोशिशों पर ज़ोर दिया। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर ने हाल ही में ऑनलाइन ट्रेनिंग मॉड्यूल पूरे किए हैं, जो कोर्ट से जुड़े और कम्युनिटी मीडिएशन के खास सिद्धांतों तकनीकों और बदलते फ्रेमवर्क पर फोकस करते हैं। उन्होंने रिसोर्स पर्सन पुनीता सेठी का भी परिचय कराया और सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया की मीडिएशन एंड कॉन्सिलिएशन प्रोजेक्ट कमेटी के साथ अपने लंबे समय से चले आ रहे जुड़ाव के बारे में बताया

जम्मू कैंपस में दिन भर की ट्रेनिंग में तीन रोलप्ले-बेस्ड मीडिएशन सेशन शामिल थे जिन्हें एक अनुभवी मीडिएशन ट्रेनर बलबीर कौर गांधी ने किया।पहला सेशन बुनियादी मीडिएशन कम्युनिकेशन तकनीकों झगड़े में पार्टियों को मैनेज करने और एक न्यूट्रल, आसान तरीका अपनाने पर फोकस था। पार्टिसिपेंट्स ने गाइडेड सिमुलेशन में हिस्सा लिया और उसके बाद सोच-समझकर चर्चा की

दूसरा सेशन बताई गई बातों के पीछे के हितों को समझने भावनाओं को मैनेज करने रुकावटों को तोड़ने और प्रोसेस पर कंट्रोल बनाए रखने पर केंद्रित था। अधिकारियों ने स्ट्रक्चर्ड एक्सरसाइज़ के ज़रिए कई मीडिएशन इंटरवेंशन की प्रैक्टिस की। आखिरी और तीसरे सेशन में एडवांस्ड मीडिएशन सिनेरियो पर बात की गई जिसमें मल्टी-पार्टी विवाद कॉकसिंग रुकावट खत्म करने के तरीके और स्ट्रक्चर्ड सेटलमेंट की सुविधा शामिल है।

जम्मू डिवीज़न के अलग-अलग ज़िलों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया, जिसमें चीफ़ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सब-जजमुं सिफ और डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटीज़ के सेक्रेटरी शामिल थे

श्रीनगर कैंपस में, दिन भर चली ट्रेनिंग में तीन रोल-प्ले-बेस्ड मीडिएशन सेशन शामिल थे जिन्हें पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट की एडवोकेट पुनीता सेठी ने किया। ट्रेनिंग में कश्मीर प्रोविंस और यूटी लद्दाख के ज्यूडिशियल अधिकारियों ने हिस्सा लिया

पहले सेशन में एक ग्रुप रोल-प्ले एक्सरसाइज़ शामिल थी जहाँ पार्टिसिपेंट्स ने मीडिएशन के फंडामेंटल्स फैसिलिटेटिव टेक्नीक्स और मीडिएटर न्यूट्रैलिटी पर फोकस करते हुए एक मीडिएशन सिनेरियो किया।

दूसरे सेशन में कम्युनिकेशन और नेगोशिएशन टेक्नीक्स पर एक मीडिएशन वर्कशॉप थी जिससे अधिकारियों को हितों की पहचान करने, बातचीत को बढ़ावा देने और असहमति को कंस्ट्रक्टिव तरीके से मैनेज करने के असरदार तरीके समझने में मदद मिली। तीसरे सेशन में शुरू से आखिर तक रोल-प्ले एक्सरसाइज़ के ज़रिए पूरी मीडिएशन प्रोसेस को एक साथ लाया गया जिससे पार्टिसिपेंट्स को कीमती जानकारी और गहराई से सोचने-समझने वाला सीखने का अनुभव मिला। इस सेशन में अधिकारियों को मीडिएशन वर्कफ़्लो का पूरा ओवरव्यू दिया गया जो मीडिएशन में असरदार सेटलमेंट को आसान बनाने के लिए एक ज़रूरी आधार है

जम्मू और श्रीनगर दोनों विंग में प्रोग्राम की सफलता पक्का करने के लिए चीफ़ जस्टिस जेके ज्यूडिशियल एकेडमी की गवर्निंग कमेटियों जेके लीगल सर्विसेज़ अथॉरिटी रिसोर्स पर्सन और हिस्सा लेने वाले अधिकारियों का आभार जताते हुए एक फ़ॉर्मल वोट ऑफ़ थैंक्स दिया गया

दोनों सेंटर्स में पार्टिसिपेंट्स ने हैंड्स-ऑन सिमुलेशन-बेस्ड अप्रोच नोटिफ़िकेशन की तारीफ़ की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

   

सम्बंधित खबर