जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग , मुगल रोड, सिंथन रोड तथा एसएसजी रोड यातायात के लिए खुले
- Neha Gupta
- Aug 04, 2025

जम्मू, 2 अगस्त । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल रोड, सिंथन रोड तथा एसएसजी रोड सोमवार को यातायात के लिए खुले हैं।
जानकारी के अनुसार जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग छोटे वाहनों के लिए आज दोनों तरफ से खुला है जबकि बड़े वाहनों को केवल श्रीनगर से जम्मू की तरफ जाने की इजाजत दी गई है। सभी वाहनों को अपने तय समय के अनुसार ही आवाजाही की अनुमति दी गई है। कट आफ समय के बाद किसी भी वाहन को जम्मू से श्रीनगर अथवा श्रीनगर से जम्मू जाने की इजाजत नहीं दी गई है।
इसके अलावा मुगल रोड, सिंथन रोड तथा एसएसजी रोड भी वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल हैं।



