आर.एस.पुरा में आयोजित एक समारोह में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शहीद एसआई दलजीत सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी
- Admin Admin
- May 30, 2025
जम्मू, 30 मई (हि.स.)। शहीद सब इंस्पेक्टर दलजीत सिंह को शुक्रवार को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई जिन्होंने 1997 में मेंढर पुंछ में शहादत प्राप्त की थी।
इस संबंध में दलजीत चौक आर.एस.पुरा में एक समारोह आयोजित किया गया और पुलिस के साथ-साथ परिवार के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने एसआई दलजीत सिंह को याद किया जिन्होंने वर्ष 1997 के दौरान इस दिन कर्तव्य की पंक्ति में अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया था
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमें उन पुलिस कर्मियों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस अपने शहीदों के बलिदान को हमेशा याद रखने और उनके परिवारों को आराम देने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी तरह हर साल आज यानी 30-05-2025 को आर.एस.पुरा दलजीत सिंह चौक पर उनका शहीद दिवस मनाया जाता है।।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ सम्मानित नागरिकों की भारी भीड़ ने शहीद एसआई दलजीत सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद एसआई दलजीत सिंह के परिवार के सदस्य भी इस अवसर पर मौजूद थे। समारोह में एसपी मुख्यालय जम्मू, इरशाद हुसैन राथर-जेकेपीएस और एसडीपीओ आर एस पुरा ने भाग लिया। इस अवसर पर एसएचओ पी/एस आर.एस.पुरा और अन्य पुलिस अधिकारी भी शहीद के परिवार के सदस्यों और समाज के अन्य बड़ी संख्या में सम्मानित नागरिकों के साथ मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



