जम्मू-कश्मीर सरकार की कैबिनेट बैठक आज शाम होगी श्रीनगर सिविल सचिवालय में

श्रीनगर, 18 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर सरकार की कैबिनेट बैठक आज शाम 7 बजे श्रीनगर स्थित सिविल सचिवालय में होगी।

एक कैबिनेट मंत्री ने बताया कि कैबिनेट की बैठक शाम 7 बजे सिविल सचिवालय में होगी जिसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि बैठक के एजेंडे में वन विभाग, नए पर्यटन प्रस्तावों और आरक्षण रिपोर्ट पर संभावित विचार-विमर्श से जुड़े मुद्दे शामिल होने की उम्मीद है।

हालांकि कोई आधिकारिक एजेंडा सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन सरकार के सूत्रों ने कहा कि कैबिनेट उन प्रस्तावों पर विचार कर सकती है जो पिछले कुछ हफ्तों से विचाराधीन हैं।

रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और प्रमुख विभागों के प्रमुखों को बैठक के लिए उपलब्ध रहने के लिए कहा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर