राष्ट्रीय स्तर की कराटे चैम्पियनशिप के लिए में जम्मू कश्मीर की टीम उत्तराखंड रवाना

राष्ट्रीय स्तर की कराटे चैम्पियनशिप के लिए में जम्मू कश्मीर की टीम उत्तराखंड रवाना


जम्मू, 20 नवंबर । जम्मू और कश्मीर केंद्रशासित प्रदेश के युवा कराटेकाओं की एक टीम उत्तराखंड में होने वाली छठे ऑल इंडिया इंटरनेशनल शितो-रयू कराटे चैंपियनशिप के लिए रवाना हुई। जोश और उत्साह से भरी इस टीम को एडवोकेट आदित्य गुप्ता, यूथ प्रेसिडेंट पीडीपी, तथा परवीन अख्तर, डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट पीडीपी अर्बन जम्मू, ने हौसला बढ़ाते हुए विशेष रूप से विदा किया।

टीम इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में प्रियंका जम्वाल और कैलाश की गाइडेंस में हिस्सा लेगी। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स में दिविति देवी, सुशीला भारती, बबली देवी, रीनू भारती, प्रियंका भारती, मुकेश देवी, कमलेश देवी, सकिंडिया देवी, अनु राधा, मुकेश देवी, रमता देवी, पम्मू देवी, रिम्पी देवी, सुनीता देवी, शिवाली देवी, अंबिका देवी, उषा देवी, मीनाक्षी देवी, पूजा देवी, किरण देवी, रेणु देवी, सुरिष्टा देवी और रेखा देवी शामिल हैं।

इस अवसर पर एडवोकेट आदित्य गुप्ता और शमीम अख्तर ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्साह, समर्पण और कड़ी मेहनत की सराहना की।

इंटरनेशनल शितो-रयू कराटे ऑर्गनाइज़ेशन जम्मू कश्मीर के चीफ़ इंस्ट्रक्टर रविंदर सिंह ने भी खिलाड़ियों के अनुशासन और निरंतर अभ्यास की प्रशंसा की तथा उम्मीद जताई कि टीम राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जम्मू-कश्मीर का नाम रोशन करेगी।

   

सम्बंधित खबर