हरदोई: जन सुनवाई में सुनी गई 77 शिकायतों का अधिकारी शीघ्र करें निस्तारण
- Admin Admin
- Nov 21, 2025
हरदोई, 21 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) प्रियंका सिंह ने कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई की। इस दौरान 77 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसे संज्ञान में लेकर उन्होंने संंबंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र अतिशीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों से कहा कि उत्तराधिकार का कोई भी प्रकरण लंबित न रखें। कृषक दुर्घटना बीमा योजना के किसी आवेदन को लंबित न रखा जाये। इस अवसर पर सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
उधर उपजिलाधिकारी सवायजपुर ने सूचित किया है कि ग्राम पंचायत-शेखपुर सरेया, विकासखण्ड-बावन, तहसील-सवायजपुर, जनपद-हरदोई में उचित दर दुकान की नियुक्ति अन्य पिछड़ा वर्ग महिला श्रेणी में लॉटरी पद्धति के माध्यम माध्यम से किया जाना है। इसके लिए उचित दर दुकान की नियुक्ति सम्बन्धी आवेदन पत्र आपूर्ति कार्यालय सवायजपुर, तहसील-सवायजपुर से किसी भी कार्य दिवस में 25 नवम्बर से अगले माह 15 दिसम्बर के मध्य प्राप्त किये जा सकते हैं।
उचित दर दुकान के लिए शर्ते जिला पूर्ति कार्यालय सवायजपुर के नोटिस बोर्ड पर चस्पा है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 15 दिसम्बर 2025 है।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना



