राेहतक: यूथ फेस्टिवल में जाट कॉलेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में जीते 11 पुरस्कार

सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों में बढ़ता है मनोबल : गुलाब दिमाना

रोहतक, 19 नवंबर (हि.स.)। यूथ फेस्टिवल में जाट कालेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 11 पुरस्कार जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। मंगलवार को कालेज में पहुंचने पर विजेताओं का जाट शिक्षण संस्थान के प्रधान गुलाब सिंह दिमाना व प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने स्वागत करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर गुलाब दिमाना ने कहा कि इस प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने से विद्यार्थियों का बहुआयामी विकास होता है।

उन्होंने कहा कि विजेता विद्यार्थियों को कॉलेज द्वारा विशेष प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। प्राचार्या ने बताया कि तीन दिवसीय यूथ फेस्टिवल में कॉलेज के विद्यार्थियों ने 25 विधाओं में हिस्सा लिया और पुरुष वर्ग के सोलो डांस और मिमिक्री में प्रथम और महिला वर्ग के सोलो डांस में द्वितीय और पंजाबी भाषा कविता पाठ में कॉलेज को तीसरा स्थान मिला। वहीं रंगोली में तीसरा स्थान रहा। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान, कोलॉज में तृतीय, हिंदी डिबेट पक्ष-विपक्ष में द्वितीय व तृतीय स्थान जाट कॉलेज के नाम रहा। उन्होंने बताया कि गु्रप डांस हरियाणवी, ग्रुप सोंग हरियाणवी, फोक सोंग, स्किट, गजल और सामान्य ग्रुप सोंग में भी हमारे विद्यार्थियों को बेहतरीन प्रदर्शन रहा। इस अवसर पर डॉ. सरोज नारा, डॉ. सरोज बाला, डॉ. मुनीष नांदल, डॉ. महिमा, डॉ. नीरा, डॉ. सीमा, डॉ. मनीषा दहिया, डॉ. रेखा, डॉ. सुधा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल

   

सम्बंधित खबर