झज्जर कोटली पुलिस ने 12 साल से फरार आरोपी दबोचा
- Admin Admin
- Sep 10, 2025
जम्मू, 10 सितंबर (हि.स.)।
झज्जर कोटली पुलिस ने आज एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो पिछले 12 वर्षों से फरार था।
आरोपी की पहचान राज कुमार पुत्र काली दास निवासी चौकी नौशेरा, राजौरी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ थाना झज्जर कोटली में दर्ज एफआईआर नंबर 77/2007 के तहत धारा 270, 337 और 338 आरपीसी में मामला दर्ज था। आरोपी के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 512 के तहत वारंट जारी किया गया था।
सूचना के आधार पर थाना झज्जर कोटली के एसएचओ इंस्पेक्टर विकास डोगरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को कल अदालत में पेश किया जाएगा।
ध्यान देने योग्य है कि झज्जर कोटली पुलिस ने पिछले दो दिनों में यह दूसरा फरार आरोपी पकड़ा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



