झारखंड कैबिनेट की बैठक 14 अक्टूबर को होगी

रांची, 13 अक्टूबर( हि.स.)। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 14 अक्तूबर को कैबिनेट की बैठक होगी। बैठक अपराह्न तीन बजे से प्रोजेक्ट भवन में शुरू होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गयी।

कैबिनेट की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने 10 अक्टूबर को जानकारी दी थी कि कैबिनेट की बैठक 16 अक्टूबर को होगी, लेकिन विभाग ने सोमवार को बैठक के समय में बदलाव किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर