रेलवे के जोधपुर मंडल ने की प्रेरणादायक पहल की शुरुआत : कर्मचारियों के लिए ‘मैन ऑफ द मंथ’ पुरस्कार योजना
- Admin Admin
- Jun 21, 2025
जाेधपुर, 21 जून (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने रेलवे कर्मचारियों की मेहनत और समर्पण को पहचान देने के लिए एक प्रेरणादायक पहल की शुरुआत की है। मंडल प्रशासन ने ‘मैन ऑफ द मंथ’ नामक पुरस्कार योजना लागू की है, जिसके तहत हर महीने विभागवार उन कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने सुरक्षित, संरक्षित रेल संचालन और बेहतर यात्री सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है। यह पहल न केवल कर्मचारियों के मनोबल को ऊंचा करेगी, बल्कि रेलवे सेवाओं की गुणवत्ता और यात्रियों की संतुष्टि को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी। जोधपुर मंडल का यह नवाचार देशभर के रेलवे मंडलों के लिए एक प्रेरक उदाहरण बन सकता है।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि इस नवाचार का उद्देश्य कर्मचारियों को प्रेरित करना और उनमें सेवा के प्रति उत्साह बढ़ाना है। डीआरएम त्रिपाठी स्वयं वर्चुअल माध्यम से विभिन्न विभागों के कर्मचारियों और उनके सुपरवाइजर्स से संवाद कर रहे हैं। वे न केवल कर्मचारियों की समस्याएं सुनते हैं, बल्कि यात्री सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए उनके सुझाव भी लेते हैं। अब तक वे परिचालन, संरक्षा, सुरक्षा और टिकट चेकिंग जैसे महत्वपूर्ण विभागों के एक हजार से अधिक कर्मचारियों और सुपरवाइजर्स से संवाद कर चुके हैं।
डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे में पहले भी उत्कृष्ट कार्य के लिए कर्मचारियों को समय-समय पर सम्मानित किया जाता रहा है, लेकिन ‘मैन ऑफ द मंथ’ के तहत अब यह सम्मान हर माह नियमित रूप से और विभागवार दिया जाएगा। इससे कर्मचारियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी और वे और अधिक सजग, कुशल और प्रेरित होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
उन्होंने रेल यात्रियों के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे यात्रियों के साथ हमेशा शालीन और विनम्र व्यवहार करें, पारदर्शिता बनाए रखें और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराएं। डीआरएम ने डिब्बों में सफाई, बिजली, लीनन की उपलब्धता और सुरक्षित संचालन जैसे बुनियादी यात्री सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने यात्रियों से भी अपील की कि वे रेलकर्मियों के साथ सहयोग करें और परिसर को स्वच्छ रखने में योगदान दें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



