क्रषि विज्ञान केंद्र पोम्बई ने दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया
- Admin Admin
- Oct 11, 2025
जम्मू, 11 अक्टूबर (हि.स.)। कुलगाम के क्रषि विज्ञान केंद्र पोम्बई ने आज दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत किसानों के कल्याण और विकास के लिए एक दिवसीय जागरूकता-सह-वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री साकीना मसूद उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में विधायक देवसर फिरोज अहमद, डीडीसी चेयरपर्सन कुलगाम मोहम्मद अफजल, निदेशक एक्सटेंशन स्कास्ट कश्मीर डॉ. रहाना हबीब कांट, कई अधिकारी और जिले के विभिन्न हिस्सों से आए सैकड़ों किसान शामिल हुए। केवीके पोम्बई के इंचार्ज प्रोफेसर मंजूर अहमद गनी ने अतिथियों को किसानों के कल्याण के लिए चल रही और आगामी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
मंत्री साकीना मसूद ने अपने संबोधन में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के महत्व पर जोर दिया और किसानों से आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाने और सरकारी कल्याण योजनाओं का पूर्ण लाभ उठाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान लगभग 300 किसानों को जनजातीय उप-योजना के तहत कृषि उपकरण किट प्रदान की गई जिससे उत्पादन बढ़ाने और सतत कृषि प्रथाओं को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम का समापन विशेषज्ञों और किसानों के बीच संवाद सत्र के साथ हुआ जिसमें प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, सतत कृषि और आजीविका संवर्धन पर चर्चा की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



