नई दिल्ली, 22 नवंबर (हि.स.)। कल्याणपुरी इलाके के खिचड़ीपुर में पति ने पत्नी और बेटे को चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। इनमे उसकी पत्नी की मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर पति ने अपने घर अलीगढ़ में जाकर खेत में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या की कोशिश की लेकिन लोगों ने उसे बचा लिया और अब वह अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया मामला 19 नवंबर को आपसी कहासुनी में हुए झगड़े का है। पूर्वी दिल्ली के खिचड़ीपुर 7 ब्लॉक में पति और पत्नी के बीच कहासुनी हो गई थी। इस दौरान पति संजय उर्फ संजू आगबबूला हो गया और उसने पत्नी गीता और बेटे राज को चाकू मार दिया। बाद में पत्नी और बेटे को तड़पता छोड़ वहां से भागकर अपने घर अलीगढ़ पहुंच गया। जहां खेत में जाकर उसने पेड़ की डाली से फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।
उधर, घर में घायल गीता और उसके बेटे को पड़ोसी ने अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान गीता ने दम तोड़ दिया जबकि बेटे को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को एलबीएस अस्पताल से मामले में गीता और उसके बेटे की भर्ती होने की सूचना मिली थी। दोनों के पेट और छाती पर चाकू के घाव थे। शुरू में दोनों होश में थे। हालांकि, घायल गीता का ऑपरेशन किया गया और उसे वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। हालांकि, राज को प्रारंभिक उपचार देने के बाद छुट्टी दे दी गई। इसके बाद क्राइम टीम को बुलाया गया और घायल राज का बयान दर्ज किया गया। उसने बताया कि उसका पिता संजय उर्फ संजू उस दिन शराब के नशे में घर आया था और मां से शराब खरीदने के लिए पैसे मांगने लगा। जब उसने पैसे देने से इनकार कर दिया तो उसके पिता ने गुस्से में मां के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी