व्यवस्था परिवर्तन के नाम पर भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों को दिया जा रहा है संरक्षण : संजय शर्मा

धर्मशाला, 19 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा ने सुक्खू सरकार पर आरोप लगाया है कि निजी हित साधने के लिए सरकार संदिग्ध निष्ठा वाले अधिकारियों को संवेदनशील पदों पर तैनाती देकर प्रदेश में भय का वातावरण पैदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ईमानदार लोग ऐसे अधिकारियों के चलते अपनी बात विभागों में नहीं रख पाते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि उनको न्याय मिलना मुश्किल है।

मंगलवार को जारी एक प्रेस बयान में भाजपा प्रवक्ता संजय शर्मा ने कहा कि अभी हाल ही के दिनों में भू व्यवस्था विभाग के हमीरपुर जिला के बड़सर वृत में एक सेवानिवृत तहसीलदार को जिसके ऊपर पहले से ही विजिलेंस विभाग द्वारा भ्रष्टाचार का केस दायर किया गया है उसको विभाग में पुर्ननियुक्ति दे दी गई है। जिससे पता चलता है कि सरकार स्वयं प्रदेश में किस तरह से भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रदेश में यह कोई ऐसा पहला मामला नहीं है जहां संवेदनशील पदों पर भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों को बिठाया जा रहा है बल्कि और भी कई विभागों में ऐसे लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है । यहां तक की स्वास्थ्य विभाग में ड्रग संबंधित अधिकारियों को भी जिनके ऊपर कई तरह के भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं, उनको भी संवेदनशील पदों पर तैनाती दी जा रही है। प्रदेश के जिला मुख्यालय पर ऐसे अधिकारियों को बिठाया जा रहा है जिनके कारण दवा विक्रेता और दवा निर्माता भय के वातावरण में है कि ऐसे अधिकारियों के संरक्षण में वह कैसे काम करें।

उन्होंने कहा कि यहां तक कि प्रदेश के बड़े पुलिस अधिकारी जिनके ऊपर कानून व्यवस्था भंग करने के मामले चले हुए हैं, उनको प्रदेश की संवेदनशील कानून और व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी दी जा रही है। इसी से पता चलता है कि सरकार की नीति और नियत कैसी है।

उन्होंने कहा कि ईमानदार और जिम्मेदार अधिकारियों का मनोबल गिराने का काम सरकार कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया

   

सम्बंधित खबर