पहलगाम घटना पर देवभूमि संघर्ष समिति आक्रोशित, कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

धर्मशाला, 23 अप्रैल (हि.स.)।
देवभूमि संघर्ष समिति हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष एनडी शर्मा व समाजिक कार्यकर्ता भूषण रैना ने धर्मशाला में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना हमले को लेकर कड़ी निंदा जताई। धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देवभूमि समाज अत्यंत दुःखी है। इस कायराना घटना ने समस्त देश को दहला दिया है। उन्होंने कहा कि माताएं-बहनों के सामने उनके पतियों व बच्चों को मौत के घाट उतार दिया गया। इस तरह के कृत्य ने समस्त समाज को झकझोर करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर हुए इस आंतकवाद के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा। साथ ही इस सम्बंध में सरकार को भी अब उचित कदम उठाए जाने की जरूरत है। भूषण रैना ने कहा कि हिन्दू समाज को भी अब संगठित होकर ऐसे कृत्य करने वालों के खिलाफ खड़ा होना होगा। उन्होंने कहा कि इस दुःखद घटना को लेकर कल वीरवार को 12 बजे तक दुकानें व बाजार बंद किए जाने का आहवाहन किया गया है। उन्होंने कहा कि अब सरकार को कड़े कदम उठाते हुए राष्ट्र विरोधी कार्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे आंतकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका पूरी तरह से सफाया किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांति भंग किए जाने का प्रयास पाकिस्तान प्रायोजित है, उससे उसी तर्ज पर निपटने के लिए जरूरत है। अमरनाथ यात्रा से पहले इस तरह के कृत्य से समस्त देश को झकझोर दिया है। ऐसे में उन्होंने पीएम मोदी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग रखी है।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया