छोटा भंगाल के लोगों के दर्द को सुनने पहुंचे विधायक किशोरी लाल
- Admin Admin
- Nov 20, 2024
धर्मशाला, 20 नवंबर (हि.स.)। विधायक किशोरी लाल ने बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र के तहत दुर्गम क्षेत्र छोटा भंगाल के लोहारडी में बुधवार को आयोजित 'सरकार जनता के द्वार’ कार्यक्रम में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पंचायत स्वाड़, लुआई और पोलिंग के स्थानीय लोगों द्वारा विधायक किशोरी लाल के समक्ष विभिन्न मामलों से जुड़ी अपनी समस्याएं एवं मांगें प्रस्तुत की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं एवं मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम प्रदेश में लोगों की समस्याओं के समाधान एवं उनकी मांगों को सरकार के प्रतिनिधियों के समक्ष रखने के लिए आरम्भ किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लें, ताकि सरकार लोगों के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर जनता को लाभान्वित कर सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास में दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एक समान कार्य किया जा रहा है और इसी सोच के साथ बैजनाथ विस में विकास के लिए भी पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को आत्मनिर्भर बनाने के लिए नई नीतियों को लागू कर रही है।
उन्होंने कहा कि पूरे विधान सभा क्षेत्र में समान विकास को सुनिश्चित बनाया गया है और हर पंचायत में विकास के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने कहा कि बैजनाथ विधान सभा क्षेत्र में बड़ा और छोटा भंगाल घाटी पिछड़ा इलाका है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा में जोड़ना और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सभी गांवों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिये गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने भूजलिंग के लिए सड़क बनाने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि जल्दी ही बैजनाथ से बाया बीड़-राजगुंधा-लुआई के लिए बस सेवा आरम्भ की जाएगी। उन्होंने आजाद युवक मण्डल के मंच के सौंदर्यकरण के लिए 3 लाख रुपए देने की घोषणा की।
हिन्दुस्थान समाचार / सतिंदर धलारिया