अंडर-14 स्कूल नेशनल में कांस्य जीतने वाले पहलवान का किया अभिनंदन
- Admin Admin
- Nov 23, 2024
झज्जर, 23 नवंबर (हि.स.)। अंडर-14 स्कूल नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता के 48 किलोग्राम भार वर्ग में कहां से पदक जीत कर लौटे छारा स्थित लाला दीवान चंद आधुनिक कुश्ती एवं योग केंद्र के पहलवान कार्तिक का शनिवार को कुश्ती केंद्र में अभिनंदन किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में वरिष्ठ व कनिष्ठ पहलवान, कुश्ती प्रशिक्षक और अन्य खेल प्रेमी मौजूद थे। पहलवान कार्तिक गुरुग्राम के गांव बसई का निवासी है।
गुरुग्राम के बसई निवासी पहलवान कार्तिक ने 16 से 20 नवंबर 2024 तक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में आयोजित अंडर-14 स्कूल नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में 48 किलोग्राम भार वर्ग में दमखम दिखाते हुए कांस्य पदक जीता। कार्तिक पहलवान दिल्ली के गांव टीकरी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की आठवीं कक्षा का छात्र है। जीतने के बाद विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य ऋषिराज, शारीरिक शिक्षक सुनील लाकड़ा, आशीष लाकड़ा, सुनील नेहरा, कक्षा इंचार्ज सुमेर सिंह राठी व अन्य सभी शिक्षकों ने भी पहलवान कार्तिक को पुरस्कृत किया।
छारा स्थित अखाड़े में पहुंचने पर अखाड़ा संचालक कार्तिक के गुरु आर्य वीरेंद्र ने पहलवान को आशीर्वाद दिया। कुश्ती प्रशिक्षक बिजेंद्र खलीफा, सागर दलाल, राकेश अहलावत ने भी पहलवान का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर पहलवान सूबेदार मंगल कादियान सिवाना ने पहलवान को नकद राशि व बादाम देकर हौसला बढ़ाया। कैप्टन डॉ. अमन दलाल, धर्मेंद्र दलाल, प्रहलाद दूधिया, हरिपाल, पहलवान सचिन किडहोली व अखाड़े के अन्य सभी पहलवानों ने पहलवान का अखाड़े में पहुंचने पर जोरदार अभिनंदन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज