खेलने-कूदने के दिन में कार्तिक ने किया छठ महापर्व

रांची, 28 अक्टूबर (हि.स.)। खेलने-कूदने की उम्र में धुर्वा के सेक्टर-4 निवासी कार्तिक (12) ने नेम और निष्ठा का महापर्व छठ को सफलतापूर्वक किया। पांचवीं कक्षा का छात्र कार्तिक ने खरना किया और 36 घंटे के कठिन निर्जला उपवास किया।

मंगलवार को उगते भगवान सूर्य को अर्घ्‍य दिया और पारण किया। कार्तिक ने इस वर्ष नवरात्र भी किया था और मां दुर्गा की नौ दिनों तक विधि-विधान से पूजा अर्चना की थी। उसके पिता पुलिसकर्मी हैं।

माता-पिता के लाख समझाने के बावजूद कार्तिक व्रत-त्योहार करता है। बच्चे की जिद के आगे बेबस माता-पिता उसे कठिन व्रत करने से नहीं रोक पाते हैं। उसके माता-पिता बताते हैं कि कार्तिक की गहरी रूचि बचपन से ही पूजा-पाठ में रही है और हर दिन पूजा-पाठ करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर