केशव चोपड़ा ने भक्ति भजन चंडी मां दा द्वार जारी किया

जम्मू, 28 सितंबर (हि.स.)।

प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और संवेदना सोसाइटी के अध्यक्ष केशव चोपड़ा ने आज चंडी मां दा द्वार नामक एक भक्ति भजन जारी किया।

भावपूर्ण भजन धनराज स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत किया गया है और इसमें मुख्य गायिका के रूप में काजल बसोत्रा ​​हैं । गीत और रचना निर्भय स्लाथिया की है। संगीत वी कैथ का है और वीडियो निर्देशन रवि शर्मा का है। इस अवसर पर बोलते हुए केशव चोपड़ा ने कहा कि भक्ति संगीत आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

उन्होंने परियोजना के पीछे की पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि मां चंडी को समर्पित यह भजन निश्चित रूप से भक्तों के दिलों में आस्था और भक्ति को प्रेरित करेगा। इस तरह के रचनात्मक योगदान हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को युवा पीढ़ियों के लिए जीवित रखने में भी मदद करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर