विंध्याचल मंडल में खरीफ धान खरीद का अभियान शुरू: एमएसपी से किसानों को मिलेगी बढ़ी राहत
- Admin Admin
- Oct 14, 2025
- सोनभद्र में 12 नए केंद्र, मीरजापुर, भदोही और पूरे मंडल में लक्ष्य 3.21 लाख टन धान खरीद का
मीरजापुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। विंध्याचल मंडल में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीद एक नवंबर से शुरू होगी। इस बार किसानों की सुविधा के लिए सोनभद्र जिले में 12 नए केंद्र बनाए गए हैं। पूरे मंडल में अब 201 केंद्रों पर कुल 3,21,000 टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। मीरजापुर में 1,83,000 टन, भदोही में 35,000 टन और सोनभद्र में 1,03,000 टन धान खरीदा जाएगा।
किसान अब घर बैठे ही खाद्य विभाग के पोर्टल FCS.UPNIC.IN पर ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा जन सुविधा केंद्र और साइबर कैफे से भी पंजीयन संभव है। पंजीयन के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पासबुक की कॉपी, भू-खतौनी और जोतबही की प्रतियां आवश्यक हैं।
संभागीय खाद्य नियंत्रक आरबी प्रसाद ने बताया कि मंडल में कुल 82 खाद्य विभाग, 49 पीसीएफ, 44 पीसीयू, 20 यूपीएसएस, 3 एफसीआई और 3 मंडी समिति केंद्र धान खरीद के लिए तैयार किए गए हैं। सरकार ने धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में प्रति क्विंटल 69 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस वर्ष सामान्य धान 2,369 रुपये और ग्रेड ए धान 2,389 रुपये प्रति क्विंटल खरीदा जाएगा।
पिछले वर्ष मंडल में लक्ष्य से अधिक 50,501 किसानों से 3,28,211.78 टन धान खरीदी गई थी। मीरजापुर में 1,87,598.82 टन, सोनभद्र में 1,17,822.48 टन और भदोही में 19,725.47 टन धान खरीदा गया।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



