पानीपत में युवक ने फ्रॉड कर एक व्यक्ति के खाते से निकले रुपए की दर्ज

पानीपत, 26 मार्च (हि.स.)। पानीपत में एक व्यक्ति के खाते से चार अलग-अलग लेनदेन में गांव के ही एक युवक ने 71 हजार रुपए निकाल लिए।

घटना नैन गांव की है। पीड़ित शीशपाल ने बुधवार काे बताया कि वह अकेले रहता है। कम पढा-लिखा है। उनका ग्रामीण बैंक में खाता है, जहां वह अपनी कमाई की बचत करते था।

उसने हाल ही में एक फोन खरीदा था। फोन चलाना नहीं आने के कारण उन्होंने गांव के ही एक युवक से गूगल पे इंस्टॉल करने में मदद मांगी। युवक ने शीशपाल का बैंक अकाउंट नंबर और एटीएम की जानकारी लेकर उसके फोन में गूगल पे इंस्टॉल कर दिया। कुछ दिनों बाद जब शीशपाल ने अपने फोन के मैसेज चेक किए, तो पता चला कि उनके खाते से चार अलग-अलग जगहों से कुल 71 हजार रुपए निकाल लिए गए हैं। पीड़ित ने पहले बैंक में शिकायत की। बैंक अधिकारियों ने उन्हें पुलिस में शिकायत करने की सलाह दी। इसके बाद शीशपाल ने थाना मतलौड़ा में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर