कोरबा : आयुक्त ने इमलीडुग्गू स्लम बस्ती में सफाई कार्यो का लिया जायजा

कोरबा 11 सितंबर (हि.स.)। आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने आज गुरुवार को इमलीडुग्गू स्लम बस्ती व उसके विभिन्न मोहल्लों की सकरी गलियों में पैदल भ्रमण कर निगम के साफ-सफाई कार्यो का सघन रूप से जायजा लिया। उन्होने निर्धारित मानदण्डों के अनुरूप नियमित रूप से सफाई कार्य जारी रखने एवं स्वच्छता से जुड़े कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के कडे़ निर्देश अधिकारियों को दिए। आयुक्त श्री पाण्डेय ने गौमाता चौक व कोरबा पुराने शहर स्थित इतवारी बाजार का भी निरीक्षण किया तथा व्यवस्थाओं की दुरूस्तगी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर