कोरबा: ऑटो में जेवर वाला बैग खोने पर महिला ने सड़क पर उतारे कपड़े; ऑटो संघ ने लौटाया
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
कोरबा, 28 नवंबर (हि. स.)। जिले में कल गुरुवार को सरेआम कपड़े उतारकर टीपी नगर मुख्य मार्ग पर महिला के हंगामा मचाने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसका सच सामने आ गया है। महिला ने कहा, सोने-चांदी से भरा बैग ऑटो में छूटने के बाद मानसिक रूप से परेशान थी इसलिए उसने यह कदम उठाया था। वहीं ऑटो चालक ने ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग को सही सलामत जिला ऑटो संघ कार्यालय में जमा किया, जिसे महिला को आज शुक्रवार को वापस लौटाया गया।
बता दें कि गुरुवार को कोरबा शहर के मध्य टीपी नगर मुख्य मार्ग पर एक महिला ने ऑटो से उतरते ही अपने कपड़े उतार दिए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से लोग हैरान थे। मामला जिला ऑटो संघ के पास पहुंचा। ऑटो संघ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए ऑटो चालक की खोजबीन शुरू की। माना जा रहा था ऑटो चालक से विवाद के बाद महिला ने यह कदम उठाया था, पर मामला ऐसा नहीं था, इसकी पुष्टि महिला ने की है।
वीडियो वायरल होने के बाद जिला ऑटो संघ ने मामले की जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि एक ऑटो में बैग मिला था, जिसमें सोने का लॉकेट और चांदी के जेवर थे। इसकी जानकारी ऑटो चालक को भी नहीं थी। चालक ने बैग तुरंत जिला ऑटो संघ कार्यालय में जमा कराया।
काफी तलाश के बाद महिला खुद अपना सामान ढूंढते हुए ऑटो संघ कार्यालय पहुंची। उसने बताया कि टीपी नगर में बच्चों के साथ उतरने के बाद उसे एहसास हुआ कि बैग गायब है। इस वजह से वह मानसिक तनाव में थीं और यह घटना घटित हुई।
जिला ऑटो संघ अध्यक्ष आजम खान ने बताया कि, ऑटो चालक ने किसी तरह की अभद्रता नहीं की। महिला की स्थिति मानसिक परेशानी के कारण बिगड़ी थी। संघ ने महिला को सोने-चांदी के जेवर समेत पूरा सामान वापस सौंप दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



