अमेरिकी ओपन : झांग शुआई/क्रिस्टिना म्लादेनोविच महिला युगल के फाइनल में
- Admin Admin
- Sep 05, 2024
वाशिंगटन, 5 सितंबर (हि.स.)। चीन की झांग शुआई और फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच ने अमेरिकी ओपन महिला युगल के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
झांग-क्रिस्टीना की जोड़ी ने बुधवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में अमेरिका की टेलर टाउनसेंड और चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा को 7-5, 4-6, 6-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
सामंथा स्टोसुर के साथ 2021 में यूएस ओपन महिला युगल खिताब जीतने वाली झांग अब अपने चौथे ग्रैंड स्लैम युगल फाइनल में पहुंच गई हैं। झांग और म्लादेनोविच का मुकाबला शुक्रवार को फाइनल में 7वीं वरीयता प्राप्त जेलेना ओस्टापेंको और ल्यूडमिला किचेनोक से होगा।
सिनियाकोवा ने ग्रैंड स्लैम युगल टूर्नामेंटों में अपना दबदबा कायम रखा है, उन्होंने कोको गॉफ के साथ फ्रेंच ओपन का खिताब जीता और फिर टाउनसेंड के साथ मिलकर ऑल इंग्लैंड क्लब में ट्रॉफी अपने नाम की।
टाउनसेंड अभी भी खिताब के साथ न्यूयॉर्क से विदा ले सकती हैं, क्योंकि वह और डोनाल्ड यंग गुरुवार को मिश्रित युगल फाइनल में खेलेंगे।
ओस्टापेंको और किचेनोक ने हाओ-चिंग चैन और वेरोनिका कुडरमेतोवा की 10वीं वरीयता प्राप्त टीम को 6-1, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे