विधायक डॉ. राजीव भगत के नेतृत्व में डॉ. बी.आर. को दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
जम्मू, 6 दिसंबर (हि.स.)।
भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार डॉ. बी.आर. को श्रद्धांजलि देने के लिए महा परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बिश्नाह में एक भावपूर्ण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में नागरिकों और प्रमुख राजनीतिक नेताओं की भारी भीड़ देखी गई जिसमें बिश्नाह के विधायक डॉ. राजीव भगत ने कार्यवाही का नेतृत्व किया।
डॉ. भगत ने सभा को अपने संबोधन में राष्ट्र के लिए डॉ. अम्बेडकर के उल्लेखनीय योगदान विशेषकर सामाजिक न्याय, समानता और वंचितों के उत्थान के लिए उनके अथक प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने सभी से बाबा साहब के आदर्शों पर चलने और संविधान के सिद्धांतों पर आधारित समाज के लिए काम करने का आग्रह किया। डॉ. भगत ने इस बात पर जोर दिया कि डॉ. अंबेडकर को सम्मान देने का सबसे अच्छा तरीका उनके द्वारा स्थापित संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखना और सभी के लिए न्याय सुनिश्चित करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



