जीएसटी में सुधार व्यापार बढ़ाने तथा अर्थ व्यवस्था को मज़बूत बनाने में सहायक होंगे-मनोज सिन्हा
- Neha Gupta
- Sep 04, 2025

जम्मू, 04 सितंबर । उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया
उन्होंने कहा कि अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार एमएसएमई और किसानों को सशक्त बनाएंगे, विनिर्माण को गति देंगे और जीवन और व्यापार को सुगम बनाएंगे, साथ ही हमारी सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को और मज़बूत करेंगे। उपराज्यपाल ने कहा कि यह एमएसएमई और किसानों को सशक्त बनाएगा और विनिर्माण को गति देगा। यह जीवन और व्यापार को सुगम बनाएगा, साथ ही हमारी सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को और मज़बूत करेगा।
---------------



