लंगर मानवता की सेवा का नेक माध्यम है-बलबीर

जम्मू, 19 मई (हि.स.)। गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय महासचिव, ब्रिटिश रविदासिया हेरिटेज फाउंडेशन की भारतीय शाखा के महासचिव और बेगमपुरा विश्व महासभा के सदस्य बलबीर राम रतन ने जम्मू के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी प्रेम गुप्ता के साथ आज जम्मू के बख्शी नगर इलाके में 300 से अधिक लोगों को लंगर (मुफ्त सामुदायिक भोजन) परोसा। प्रेम गुप्ता द्वारा अपने निजी संसाधनों से पिछले तीन माह से प्रतिदिन इस लंगर का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर बलबीर राम रतन ने कहा कि गुरु रविदास की मूल शिक्षाएं समानता, सेवा और करुणा पर आधारित हैं। प्रेम गुप्ता द्वारा बिना किसी प्रचार के पिछले तीन महीनों से की जा रही लंगर सेवा गुरु रविदास और अन्य महान भारतीय संतों के सिद्धांतों का एक जीवंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस तरह की पहल समाज में प्रेम, भाईचारा और सद्भाव को बढ़ावा देती है और भूख के खिलाफ लड़ाई में एक शक्तिशाली कदम है।

बलबीर राम रतन ने कहा कि इस तरह के प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं और दूसरों को निस्वार्थ सेवा में शामिल होने के लिए प्रेरित करते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर