नैनीताल, 29 नवंबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में नैनीताल जनपद के विकास खंड रामगढ़ में रविवार को मुकदमा मुक्त ग्राम पहल अभियान के अंतर्गत सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल की सचिव सचिव के अनुसार उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम 30 नवम्बर को प्रातः 11 बजे विकास खंड रामगढ़ के सभागार में आयोजित होगा, जिसमें अभियान के अंतर्गत चयनित ग्रामों को जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
बताया गया है कि अभियान का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर आपसी विवादों के शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा देकर ग्रामों को मुकदमा रहित बनाना है। प्राधिकरण ने ग्रामीणों से अधिकाधिक सहभागिता की अपील की है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



